तेरा साथ
तेरा साथ
न छूटे कभी हाथ।
सोचती थी मैं,
पर
कब दिन ढला
कब रात हुई,
डूबे चंदा-तारे
ऐसी ही कुछ बात हुई।
*-*
तेरा साथ
हाथों में हाथ।
न कांटों की चुभन
न मन में कोई शूल
ऐसी ही ज़िन्दगी
सरगम
न टूटे कभी,
होगा क्या ऐसा।
तेरा साथ
न छूटे कभी हाथ।
सोचती थी मैं,
पर
कब दिन ढला
कब रात हुई,
डूबे चंदा-तारे
ऐसी ही कुछ बात हुई।
*-*
तेरा साथ
हाथों में हाथ।
न कांटों की चुभन
न मन में कोई शूल
ऐसी ही ज़िन्दगी
सरगम
न टूटे कभी,
होगा क्या ऐसा।