पीतल है या सोना
सोना वही सोना है, जिस पर अब हाॅलमार्क होगा।
मां, दादी से मिले आभूषण, मिट्टी का मोल होगा।
वैसे भी लाॅकर में बन्द पड़े हैं, पीतल है या सोना,
सोने के भाव राशन मिले, तब सोने का क्या होगा।
सोना वही सोना है, जिस पर अब हाॅलमार्क होगा।
मां, दादी से मिले आभूषण, मिट्टी का मोल होगा।
वैसे भी लाॅकर में बन्द पड़े हैं, पीतल है या सोना,
सोने के भाव राशन मिले, तब सोने का क्या होगा।