जीवन का  अर्थ

मैं अक्सर

बहुत-सी बातें

नहीं समझ पाती हूं।

और यह बात भी

कुछ ऐसी ही है

जिसे मैं नहीं समझ पाती हूं।

बड़े-बड़े

पण्डित-ज्ञानी कह गये

मोह-माया में मत पड़ो,

आसक्ति से दूर रहो,

न करो किसी से अनुराग।

विरक्ति बड़ी उपलब्धि है।

तो

इस जीवन का क्या अर्थ?

 

कोई बतायेगा मुझे !!!