मौसम में हलचल
मौसम में हलचल है, ओलों की मार है
कभी चमकती धूप, कभी होती बौछार है
कभी हवाएॅं उड़ा देतीं और शीत डराती,
कभी लगता आ गई गर्मी, मन बेकरार है
मौसम में हलचल है, ओलों की मार है
कभी चमकती धूप, कभी होती बौछार है
कभी हवाएॅं उड़ा देतीं और शीत डराती,
कभी लगता आ गई गर्मी, मन बेकरार है