जिह्वा की तलवार

क्रोध में ठीक से भाव व्यक्त कर नहीं पाती

अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रख नहीं पाती

चाहती तो हूॅं शब्दों से ही कत्ल कर दूॅं तेरा

पर जिह्वा की तलवार को धार दे नहीं पाती