मौन साधना है
कहते हैं
मौन साधना है
चुप रहना
बड़ी हिम्मत का काम है।
तो फिर यह
इतनी लम्बी जिह्वा
किसलिए मिली है हमें
बतलायेगा कोई।
कहते हैं
मौन साधना है
चुप रहना
बड़ी हिम्मत का काम है।
तो फिर यह
इतनी लम्बी जिह्वा
किसलिए मिली है हमें
बतलायेगा कोई।