मौन साधना है

कहते हैं

मौन साधना है

चुप रहना

बड़ी हिम्मत का काम है।

 

तो फिर यह

इतनी लम्बी जिह्वा

किसलिए मिली है हमें

बतलायेगा कोई।