सम्बन्ध एक पुल होते हैं
सम्बन्ध
एक पुल होते हैं
अपनों के साथ
अपनों के बीच।
लेकिन
केवल सम्बन्धों के पुल
बना लेने से ही
राहें सुगम नहीं हो जातीं।
दिन-प्रति-दिन मरम्मत
भी करवानी पड़ती है
और देखभाल भी करनी पड़ती है।
अतिक्रमण भी हटाना पड़ता है
और स्पीड-ब्रेकर,
बैरीकेड भी लगाने पड़ते हैं।
है तो मंहगा सौदा
पर निभ जाये तो
जीवन बन जाता है।