मुझको क्या करना है
मुझको कल पेपर देना है
कोई नकल करवा दे रे।
पढ़ते-पढ़ते सो जाती हूं,
कोई मुझको उठवा दे रे।
अंग्रेज, गणित भूगोल समझ न आये
कोई मुझको समझा दे रे।
नामों की सूची इतनी लम्बी
कोई तो मुझको याद करवा दे रे ।
क्या करना है मुझको
कि सूरज और चंदा कितनी दूर।
क्या करना है मुझको
कि दुनिया में कितने देश और कितनी दूर।
हे इन्द्र देवता
कल शहर में
भारी बारिश करवा दे रे।
जाम लगे और सड़कें बन्द हों,
पेपर रूकवा दे रे।
क्यों इतने युद्ध हुए
किसने करवाये
क्यों करवाये
कोई मुझको बतला दे रे।
पढ़-पढ़कर सर चकराता है
कोई मुझको
अदरक वाली चाय पिलवा दे रे।