प्रकृति का मन न समझें हम
कभी ऋतुएं मनोहारी लगती थीं, अब डरता है मन।
ग्रीष्म ऋतु में सूखे ताल-तलैया, जलते हैं कानन।
बदरा घिरते, बरसेगा रिमझिम, धरा की प्यास बुझेगी,
पर अब तो हर बार, विभीषिका लेकर आता है सावन
कभी ऋतुएं मनोहारी लगती थीं, अब डरता है मन।
ग्रीष्म ऋतु में सूखे ताल-तलैया, जलते हैं कानन।
बदरा घिरते, बरसेगा रिमझिम, धरा की प्यास बुझेगी,
पर अब तो हर बार, विभीषिका लेकर आता है सावन