रोटी, कपड़ा और मकान Food, Clothing, Shelter
रोटी, कपड़ा और मकान
चाहिए तो बोलो
हर-हर भगवान।
न मेहनत कर, न बीज बो
बस किसी के चरणों में
सिर टिका दे
और बोलता रह हरदम
हे भगवान, हे भगवान।
भगवान नहीं हैं वे
पर तू मानकर चलना
चरण-वन्दन करते रहना
नाम की मत देखना
आन की मत देखना
दान देखना, रहने का ठौर देखना
बस ढूॅंढ ले कोई नया दर
उस पर सर टिकान।
समय-समय पर बदलते रहना
किसी एक के पीछे मत लगे रहना।
नज़दीकियाॅं, दूरियों की समझ रखना।
एक छूटे, दूसरा ले ले,
सबसे बनाये रखना,
दीन-ईमान न परखना
बस अपनी झोली का
भार परखना।